जिंदगी का कड़वा सच
क्या है ये जिंदगी !
क्या आप सभी को पता है कि जिंदगी में कब क्या और कैसे कुछ भी हो जाता है । किसी को भी नहीं पता चलता है ।
चलिए हम आपको एक और सच्चाई बताते हैं क्या आपको पता है की आपका शरीर है वो कब तक साथ देगा?
सबसे बड़ी बात तो ये है की हम सभी अपने जीवन में इतने व्यस्त हो गए हैं की हमें अपने खुद के लिए भी समय नहीं है और ना ही अपने इस शरीर के लिए समय है जो की सबसे महत्वपूर्ण है ।
जिंदगी का कड़वा सच जो मैं आपको बताने जा रहा हूं ये आपको भले ही सच ना लगे लेकिन सच कभी बदलता नहीं है ये बात हमे और आपको भी पता है।
पहली बात ; अगर मुझे मेरा जीवन सरल और सुंदर बनाना है तो मुझे अपने आप को सबसे पहले ये बात बतानी होगी की जीवन का अंत कभी भी हो सकता है ।
दूसरी बात; ये बात सबको पता है की मरना तय है इसे कोई टाल नहीं सकता है ।
तो फिर किस बात की समस्या है जो भी करिए अच्छा करिए और दिल से करिए और उसके बाद देखिए की जो परिणाम होगा वो आपके ही हित में अवस्य होगा।